ads

छोटी सी इस ज़िन्दगी की, बड़ी बड़ी सी ख्वाइश है......

choti si is zindagi ki,badi badi si khwaish hai..
छोटी सी इस ज़िन्दगी की,
बड़ी बड़ी सी ख्वाइश है,
पता नहीं कल क्या होगा,
न जाने ज़िन्दगी कैसी होगी,
पलकों पर जो ख्वाब हैं,
पता नहीं पूरे होंगे भी,
पर अपनी तरफ से हर पल उन्हें,
पाने की आजमाइश है,
छोटी सी इस ज़िन्दगी की,
बड़ी बड़ी सी ख्वाइश है,
ख्वाबों की दुनिया अच्छी है,
हर बात आसान दिखती है,
म्हणत की भी चिंता नहीं,
हर चीज़ पास ही दिखती है,
हकीकत में इस ज़िन्दगी की,
बहोत सारी फरमाइश है,
छोटी सी इस ज़िन्दगी की,
बड़ी बड़ी सी ख्वाइश है!