ads

रास्ते कभी खत्म नहीं होते, लोग अक्सर हिम्मत हार जाते हैं....


raaste kabhi khatam nahi hote,
log aksar himmat haar jaate hain.
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
लोग अक्सर हिम्मत हार जाते हैं,
मुसीबतों को जब ये कदम,
हँस के यूँही ठुकराती है,
तब छोटी छोटी कोशिशों से हीं,
जीत उभर कर आती है,
यूँही नहीं हो जाते पूरे,
सपने रातों रात में,
हर कामयाबी के पीछे,
कई रात खाली जाती है,
दुनिया उन्हें अपनाती है,
जो अपने सारे ग़मों को,
हँस के स्वीकार जाते हैं,
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
लोग अक्सर हिम्मत हार जाते हैं,
ज़िंदगी का अनूठा नियम है ये,
सुख दुःख तो आता जाता है,
असल में वही एक वीर है जो,
खुद को यहाँ जीत पाता है,
समझौते जिसको पसंद नहीं,
मुश्किल से न जो घबराता है,
सपने तो सभी सजाते हैं पर,
असल में मंज़िल वही पाता है,
वो नहीं जो डर के दुनिया से,
ख्वाइश अपनी मार जाते हैं,
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
लोग अक्सर हिम्मत हार जाते हैं!

4 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

aweaome line bhai

Unknown ने कहा…

Thank u bhaia

Unknown ने कहा…

Great
Specially last eight line is awesome

Unknown ने कहा…

Thank you .