ads

मेरी बातों पे यूँ हँसा न कर, वरना प्यार हो जायेगा...........

meri baaton pe yu hasa na kar,warna pyar ho jyega..
मेरी बातों पे यूँ हँसा न कर,
वरना प्यार हो जायेगा,
बस सुन के दिल से निकल दो,
सोचा न करो मेरी बातों को,
सपनो के ही मजे लो,
खामोश न करो रातों को,
क्यूँ चैन छीन इस दिल का,
इसको बेचैन तुम करोगी,
अच्छी खासी हो दूर भला,
फिर प्यार में क्यूँ तुम पड़ोगी,
आज अकेली जी लेती हो,
कल जीना मुश्किल हो जायेगा,
मेरी बातों पे यूँ हँसा न कर,
वरना प्यार हो जायेगा,
दुनिया में इस झमेले से,
बढ़ कर कोई सितम नही होती,
ये प्यार मुहब्बत की बातें,
कितना भी कर लो खत्म नहीं होती,
हर वक़्त ही उलझी पाओगी,
खुद को बेकार की बातों में,
जागोगी फिर मुझे याद कर के,
अक्सर तुम तनहा रातों में,
आज उठती हो जबरदस्ती सुबह,
कल सोना मुश्किल हो जायेगा,
मेरी बातों पे यूँ हँसा न कर,
वरना प्यार हो जायेगा!