ads

थामा जो मेरा हाथ है, निभाने का भी वादा कर.......

thama jo mera hath hai,nibhane ka bhi vaada kar....
थामा जो मेरा हाथ है,
निभाने का भी वादा कर,
गम की पुराणी रातें या,
खुशियों के वो मेले सही,
दुनिया के किसी भी मोड़ पे,
याद रखना अब तुम अकेले नहीं,
जुड़ गई हूँ तेरे हर पल से,
ले कर तुझ संग मैं 7 फेरे,
अब तो साथ रहूंगी हर पल,
साया बन कर करीब तेरे,
तू भी हर डगर में मेरे,
संग चलने का इरादा कर,
थामा जो मेरा हाथ है,
निभाने का भी वादा कर,
मेरी फ़िक्रों में यूँही,
तू खुद को न सताया कर,
जानते हो तुम बिन रह नहीं पाती,
फिर मुझको न आज़माया कर,
मैं तो खुश हु तुझे पा कर ही,
संग मेरे तू भी खुश रहा कर,
बातें जो तुझे कोई सताए,
बेशक मुझसे तू कहा कर,
साँसों को अपनी संभल और,
परवाह न मेरी ज़्यदा कर,
थामा जो मेरा हाथ है,
निभाने का भी वादा कर!