ads

ज़िदगी के आखिरी पलों में, ऐ खुदा बता देना कुछ पहले....

zindagi ke aakhiri palon me ay khuda bata dena kuch pehle....
ज़िदगी के आखिरी पलों में,
ऐ खुदा बता देना कुछ पहले,
जब साँसें टूटने को हों,
जब दिन बचे हो गिन के चार,
बाँट लूंगा मैं दर्द किसी के,
पा लुँगा थोड़ा और मैं प्यार,
आखिरी पल में तमाम उन लोगों का,
शुक्रिया कहना है जो,
बुरे वक़्त में मेरे साथ रहे,
उन अपनों को अलविदा है कहना,
जो हर ख़ुशी में मेरे पास रहे,
गम बांटे हँस कर मेरे,
हर वक़्त बने मेरे खास रहे,
सीखा वफ़ा के रंग जिनसे,
सीखा जिनसे मैंने हर व्यवहार,
है कहना उनसे इतना ही,
खुश रहना अब चलता हूँ यार,
ज़िदगी के आखिरी पलों में,
ऐ खुदा बता देना कुछ पहले,
जब साँसें टूटने को हों,
जब दिन बचे हों गिन के चार,
बाँट लूंगा मैं दर्द किसी के,
पा लुँगा थोड़ा और मैं प्यार!