ads

हँसते मुस्कुराते से हम और, लड़खड़ाती सी ये ज़िंदगी........

haste muskurate se hum aur ladkhadati si ye zindgi..
मेरे छोटे से सपने और,
उन्हें चिढ़ाती ये ज़िंदगी,
हँसते मुस्कुराते से हम और,
लड़खड़ाती सी ये ज़िंदगी,
ख्वाइशें वो आज भी,
दिल की वो  छोटी बड़ी मस्ती,
बारिश का वो पानी आज भी,
तैरती उसमे कागज की कश्ती,
यादें पुरानी बचपन की,
सोच कर मुस्कुराती ज़िंदगी,
हँसते मुस्कुराते से हम और,
लड़खड़ाती सी ये ज़िंदगी,
समझाना वो पापा का हमे,
मम्मी का वो डांटना,
उदास होने पर मेरे,
पास आ कर गम मेरे बांटना,
सोच दिन बचपन के यही,
इतराती सी ये ज़िंदगी,
हँसते मुस्कुराते से हम और,
लड़खड़ाती सी ये ज़िंदगी,
बचपन का वो प्यार अधूरा,
वादे वो सात जन्मों के,
झूठे वफ़ा के किस्से वो,
संग में जीने मरने के,
सोच के वो बचकानी हरकत,
शर्माती सी ये ज़िंदगी,
हँसते मुस्कुराते से हम और,
लड़खड़ाती सी ये ज़िंदगी,
बेशक हारे कई बाज़ी पर,
न आई कमी हौसले में,
पर दिल से जब सोचने लगे,
उलझ से गए हर फैसले में,
संभलते से ये कदम मेरे,
भटकाती सी ये ज़िंदगी,
हँसते मुस्कुराते से हम और,
लड़खड़ाती सी ये ज़िंदगी!

5 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Nicee n true

Unknown ने कहा…

Thank u..

Rajeev ने कहा…

एक अज़ीब पहेली है ये ज़िन्दगी

Unknown ने कहा…

Bhai jeena isi ka naam h....

pankaj singh ने कहा…

yes bro..